समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर टोला से एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतका का नाम शोभा कुमारी बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
समस्तीपुर: संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - समस्तीपुर में क्राइम
देश में जारी लॉकडाउन के बीच समस्तीपुर के मिर्जापुर टोला से एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामेश्वर महतो की बेटी शोभा कुमारी गाय को घर से बाहर कर रही थी. इसी क्रम में गाय ने उसे दौड़ा दिया, जिसमें भागने के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए बूढ़ी गंडक नदी किनारे पहुंचे.
क्या कहती है पुलिस
मामले में पुलिस ने बताया कि महिला की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.