समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में मिट्टी के धसना गिरने से एक महिला की मौत हो गई (Woman dies due to falling soil In Samastipur). घटना जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पक्षमी पंचायत की है. जहां हंसोपुर वार्ड 8 में छठ महापर्व को लेकर चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई एक महिला के उपर मिट्टी का धसान गिर गया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायल हो गये.
ये भी पढ़ें- पूर्णियाः मिट्टी के गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत
धसना गिरने से महिला की मौत: स्थानीय मुखिया रमेश मांझी ने बताया की कुछ महिला पर्व के लिए चूल्हा बनाने के लिए पास के गाछी से मिट्टी लाने गई थी, जहां नीचे बैठकर मिट्टी काट रही महिला वीना देवी (26 वर्ष), पति महेश राय, कमलदेव राय (10 वर्ष) और तीसरी कामनी देवी (25 वर्ष) मिट्टी के नीचे दब गई. जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली, लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मिट्टी के नीचे दबे लोगों को निकाल कर ऊपर किए, जहां एक महिला वीना देवी की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई.