समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी में स्नान के दौरान एक महिला की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. मृतक महिला की पहचान शिवाजी नगर प्रखंड के झुमरा मोहन पंचायत अंतर्गत बक्षेरा गांव निवासी रंजीत मंडल की पत्नी राम तारा देवी के रूप में की गई है.
समस्तीपुर: नदी में डूबने से महिला की मौत - समस्तीपुर समाचार
समस्तीपुर जिले में नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. महिला करेह नदी में स्नान करने गई थी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महिला की मौत
35 वर्षीय तारा देवी करेह नदी में स्नान करने के लिए गई हुई थी. वहीं स्नान के दौरान तारा देवी का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तारा देवी के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बाढ़ के कारण करेह नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं प्रशासन के माध्यम से लगातार तटबंध की सुरक्षा की जा रही है, लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण महिला की डूबने से मौत हो गई. वहीं, दिनेश्वर प्रसाद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.