समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना के बूढ़ी गंडक नदी में महाथी पुल के पास से महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार महाथी गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल के पास एक महिला की लाश तैर रही थी. इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं शव की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.
6 साल पहले हुई थी शादी
मृत महिला की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी निवासी सुनील शाह की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है. महिला के भाई मनोज कुमार ने बताया कि मेरी बहन शोभा की शादी 6 साल पहले विभूतिपुर के सरसी निवशी रामकिसन साह के पुत्र सुनील साह से हुई थी. उनकी दो बेटी है. उन्होंने कहा कि मेरी बहन घर छोड़ कर भाग गई है.