बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में एक और बेटी को जलाया, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - Samastipur scandal

एसपी विकास वर्मन ने बताया कि एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ है. ज्यादा जले होने के कारण अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Dec 4, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:49 AM IST

समस्तीपुर: हैदराबाद में लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला पूरे देश में सुर्खियों में है. वहीं, समस्तीपुर में भी एक युवती का अधजला शव मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

जिले में एक तम्बाकू के खेत में युवती का जला हुआ शव मिला है. बताया जा रहा है कि सुबह ग्रामीण खेत की तरफ गए थे, जहां युवती का अधजला शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

समस्तीपुर से ईटीवी भारत के लिए सुमन मिश्रा की रिपोर्ट

ये भी पढे़ं:बक्सर दुष्कर्म मामले में मेडिकल टीम आज पुलिस को सौंपेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
एसपी विकास वर्मन ने बताया कि एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ है. ज्यादा जले होने के कारण अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. वहीं, इस शव को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं.

Last Updated : Dec 5, 2019, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details