समस्तीपुरः समाहरणालय के सामने सोमवार के दिन एकपीड़ित महिला (victim woman) ने आत्मदाह की कोशिश की. जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी (policeman) ने बचा लिया. महिला काफी दिनों से एक मामले में थाने के चक्कर लगाकर परेशान थी.
ये भी पढ़ेंःछपरा के मढ़ौरा में 40 लाख रुपए की लूट, ATM में कैश भरने के लिए निकाली थी रकम
सरायरंजन थाना इलाके की रहने वाली एक महिला पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज होकर मिट्टी तेल लेकर समाहरणालय के सामने पहुंच गई. इसके बाद आत्मदाह का प्रयास किया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की नजर जैसे ही महिला पर पड़ी. महिला के हाथों से मिट्टी तेल का डब्बा छीन लिया. महिला की जान बचाने के बाद पुलिस ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.