समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक महिला ने अपने शराबी पति की जान ले (Man murdered in Samastipur) ली. पत्नी ने अपने शराबी पति को ईंट से मार-मार कर जान से मार डाला. बताया जा रहा है कि पत्नी पति के शराब पीने की लत से आजीज आ गई थी. इस कारण उसने इस तरह का खौफनाक कदम उठाया. यह घटना जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के शिवनाथपुर गांव का है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर बारात गये बेगूसराय के युवक की हत्या, बारात में DJ पर जमकर किया था डांस-VIDEO VIRAL
शराब पीकर पति कर रहा था झगड़ाःमिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. मृतक की पहचान सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के शिवनाथपुर गांव निवासी रामबहादुर सिंह के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि रामबहादुर सिंह नशे का आदी था. शराब पीने के बाद हर दिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती थी. मंगलवार की रात भी मृतक शराब पीकर आया था और पत्नी से झगड़ा कर रहा था. झगड़े के बीच पत्नी ने आंगन में रखे ईंट को पति के सिर पर दे मारा. ईंट के प्रहार से पति की मौके पर ही मौत हो गई.
शराब पीने की लत के कारण जमीन बेचना चाहता थाः इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वैसे इस मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ बोलने से बच रही. वही मृतक के पड़ोसी की माने तो, रामबहादुर सिंह दो बच्चों का बाप था. वह पूरी तरह नशे का आदी था. यही नहीं इस वजह से वह धीरे-धीरे कर अपनी जमीन भी बेच रहा था. जिसके कारण दोनों पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता था.