समस्तीपुर:नए साल की शुरुआत के साथ ही (Weather Update Of Samastipur) तेज पछुआ हवा और कुहासा से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. कृषि मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center Pusa Forecast) पूसा के आकलन के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 8 डिग्री नीचे चला गया है. अधिकतम तापमान 10 डिग्री के करीब है.
ये भी पढ़ें-पटना में सोमवार से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद
मौसम वैज्ञानिक डॉ एम सत्तार के अनुसार, अगले 5-6 दिनों तक कोल्ड डे के हालात बने रहेंगे. वहीं, पूर्वानुमान इस बात की भी है कि पश्चिमी विक्षोभ और पछुआ हवा के कारण पारा 6 डिग्री तक लुढक सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अधिक नमी व सामान्य से कम तापमान की वजह से जिले में मध्यम से घना कुहासा छा सकता है.