बिहार

bihar

समस्तीपुर: निरीक्षण के दौरान बोले जल संसाधन मंत्री- अगले साल बांध का करवाया जाएगा मरम्मत

By

Published : Aug 9, 2020, 7:18 PM IST

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दरभंगा प्रमंडल बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों से नदी के तटबंध की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली और कहा कि जल्द ही बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों तक सहायता पहुंचाई जाए.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुर: जिले के शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के तटबंध का जल संसाधन मंत्री संजय झा ने निरीक्षण किया. वहीं इस दौरान मंत्री संजय झा शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के बरियाही घाट पहुंच कर करेह नदी के जल स्तर का भी जायजा लिया और अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिया. दरअसल, शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है.

ग्रामीण बाढ़ प्रमंडल कर्मियों का कर रहे है सहयोग
तटबंध निरीक्षण में पहुंचे जल संसाधन मंत्री ने वहां तैनात विभाग के पदाधिकारी और दरभंगा प्रमंडल बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों से नदी के तटबंध की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली. घंटों पूछताछ के बाद बांध के जर्जर हालात और बढ़ते जलस्तर के साथ ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि जल्द ही बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों तक सहायता पहुंचाई जाए. तटबंध से हो रहे रिसाव बंद करने में ग्रामीण बाढ़ प्रमंडल के कर्मियों का सहयोग कर रहे है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जल संसाधन मंत्री ने ग्रामीणों का किया आभार व्यक्त
बता दें कि करेह नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जल का दबाव अधिक होने के कारण जगह-जगह तटबंध से रिसाव हो रहा है. संघर्ष बल के साथ ग्रामीण मिलकर रिसाव बंद करने में लगे है. जिसे देख जल संसाधन मंत्री ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि नदी के जल स्तर के साथ तटबंध की जड़ जड़ता को देखते हुए उन्होंने कहा कि अगले वर्ष बांध की मरम्मत का काम बरसात पूर्व किया जाएगा. नदी के विकराल रूप को देखते हुए तटबंध की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी.

करेह नदी के जलस्तर का जल संसाधन मंत्री ने किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details