बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाल-ए-समस्तीपुरः शहर की सड़कों पर लगा है कूड़े का ढेर, ओवरफ्लो हो रहा नाले का पानी - समस्तीपुर नगर परिषद

जिले में एक बार फिर नगर परिषद का उदासीन रवैया देखने को मिल रहा है. शहर की मुख्य सड़कों पर कूड़े का ढेर है और नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे कई बार सड़कों पर जाम भी लग जाता है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Mar 1, 2020, 8:46 AM IST

समस्तीपुर: जिला मुख्यालय के काशीपुर मुख्य सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है. सड़क पर फैले कूड़ों का ढेर और नाले के पानी ने शहर की सूरत को पूरी तरह बिगाड़ दिया है. वहीं, इस पर नगर परिषद का रवैया भी उदासीन वाला है.

ओवरफ्लो हो रहा नाले का पानी
भोला टॉकीज चौक से काशीपुर तक सड़क की हालत तो सबसे खराब है. नगर परिषद की बदइंतजामी के कारण सड़क चलने लायक नहीं रह गई है. एक तरफ जहां सड़कों पर कूड़े-कचरे का ढेर लगा है, वहीं सड़क के दोनों तरफ बने नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर ही बह रहा है.

शहर की मुख्य सड़क का हाल

गंदगी से संक्रमण का खतरा
मुख्य सड़क होने के कारण हजारों लोग रोजाना यहां से गुजरते हैं. इसमें छोटे बच्चों से लेकर मरीज भी होते हैं. गंदगी की वजह से इनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है. सड़क पर कूड़े के ढेर से कई बार जाम जैसे हालात बन जाते हैं.

पेश है रिपोर्ट

साफ कराया जाएगा ड्रेनेज
इस बारे में पूछे जाने पर नगर परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा कि कचड़ा उठाव का काम नियमित रूप से हो रहा है. जहां भी जल जमाव की स्थिति है, वहां ड्रेनेज साफ कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details