बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गर्मी की आहट के बीच समस्तीपुर के कई ब्लॉक में बढ़ा जल संकट - समस्तीपुर जल संकट

समस्तीपुर के कई ब्लॉक में गर्मी की दस्तक के साथ ही जल संकट की आहट भी आने लगी है. जलस्तर कई फीट नीचे खिसक गया है. मार्च के आखरी सप्ताह में ही जिले के दलसिंहसराय, उजियारपुर, विभूतिपुर और सरायरंजन में जल संकट के आसार दिखने लगे हैं.

Water crisis
जल संकट

By

Published : Mar 26, 2021, 10:58 PM IST

समस्तीपुर:जिले के कई ब्लॉक में गर्मी की दस्तक के साथ ही जलसंकट की आहट भी आने लगी है. जलस्तर कई फीट नीचे खिसक गया है. बीते तीन साल से जल संकट झेल रहे इस जिले में इस बार भी पानी को लेकर लोगों को परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें-जमानत पर घर आए प्रखंड प्रमुख के पति की हत्या, राजद नेता मर्डर केस में गए थे जेल

मार्च के आखरी सप्ताह में ही जिले के दलसिंहसराय, उजियारपुर, विभूतिपुर और सरायरंजन में जल संकट के आसार दिखने लगे हैं. पीएचईडी विभाग के आंकलन के अनुसार अभी जिले में औसत जलस्तर 22 फीट है. बीते कुछ वर्षों में अप्रैल मई में जलस्तर में गिरावट के आंकड़े बताने को काफी हैं कि अगले एक दो महीने में इस बार भी पानी को लेकर परेशानी बढ़ सकती है.

पानी के लिए परेशान लोग.

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पीएचईडी विभाग इन समस्या से निपटने में जुट गया है. खासतौर पर खराब चापाकल को दुरुस्त करने की कवायद शुरू की गई है. गौरतलब है कि बीते तीन साल से गर्मी की धमक के साथ ही पानी को लेकर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले के कई प्रखंड में इसका काफी अधिक असर दिखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details