समस्तीपुर:कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में विधानसभा के चुनाव जारी हैं. दो चरणों का मतदान सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. वहीं तीसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तीसरे चरण में समस्तीपुर की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.
बिहार महासमर 2020: तीसरे चरण में समस्तीपुर की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान, तैयारियां पूरी - बिहार महासमर 2020
बिहार में पहले और दूसरे चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. इसके बाद तीसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं.
चुनाव को लेकर जिलावासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दूसरे चरण में 56 फीसदी वोटिंग हुई जो कि साल 2015 के तुलना में 3.48 फीसदी अधिक रहा. इससे साफ है कि कोरोना को लेकर मतदान प्रतिशत में कोई बाधा नहीं आई. लोगों ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और वे अपने अधिकार को लेकर जागरूक नजर आए.
इस बार अधिक रहा मतदान प्रतिशत
बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान जहां इन सीटों पर 52.52 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं वर्तमान चुनाव मत का फीसदी 56 पर्सेंट रहा. तीसरे चरण के लिए भी निर्वाचन आयोग की ओर से जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया है. कोरोना को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें.