बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: तीसरे चरण में 5 विधानसभा सीटों पर मतदान, 13 अक्टूबर से शुरू होगा नामांकन

समस्तीपुर में 5 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर अभी से ही जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Oct 13, 2020, 12:50 PM IST

समस्तीपुर: जिले की 5 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना हैं. 13 अक्टूबर से इसके लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन से पहले अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया. अनुमंडल कार्यालय में 2 विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होगा.

जानकारी के मुताबिक अनुमंडल कार्यालय में होने वाले नामांकन को लेकर पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. 135 मोरवा विधानसभा सीट के नामांकन को लेकर अनिल कुमार तिवारी डीसीएलआर को नियुक्त किया गया है. वहीं 131 कल्याणपुर विधानसभा के लिए सदर एसडीओ रविंद्र कुमार दिवाकर, 133 समस्तीपुर विधानसभा के लिए उप विकास आयुक्त संजय कुमार 136 सराय रंजन के लिए विजय कुमार पांडे डीआरडीए डायरेक्टर, 132 वारिसनगर विधानसभा का नॉमिनेशन आपदा प्रबंधन कार्यालय में होगा. जिसके पदाधिकारी अनुग्रह नारायण पंचायती राज पदाधिकारी होंगे.

किए गए हैं खास इंतजाम
नॉमिनेशन को लेकर अनुमंडल कार्यालय से लेकर समाहरणालय परिसर के दोनों तरफ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. आम आदमी के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. प्रत्याशी के साथ एक समर्थक को आने का परमिशन दिया गया है .साथ ही इस को लेकर अनुमंडल कार्यालय और समाहरणालय परिसर के अंदर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है, जो आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details