समस्तीपुर: गांव की सरकार चुनने को लेकर चुनावी शोर शुरू हो चुका है. समस्तीपुर (Samastipur), ताजपुर और पूसा ब्लॉक में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. इसको लेकर जनप्रतिनिधि जनता का नब्ज टटोलने में लग गए हैं. वहीं मतदाता भी अपना मन स्थानीय समस्या और चेहरे को देखकर बना रहे हैं. जिले के आदर्श ग्राम कुबौलीराम में इस पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) से जुड़ी जमीनी हकीकत थोड़ी अलग है. जनता चाह रही है कि हमारे बीच से ही कोई जनप्रतिनिधि बने. क्योंकि जिसे भी वोट दिया, वे फिर लौटकर नहीं आया.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप
जिले के पूसा प्रखंड का कुबौलीराम गांव कहने को जरूर गांव है, लेकिन यहां रहने वाले लोगों की खास सोच और जागरुकता के कारण यह जिले के आदर्श गांव में शामिल है. यही नहीं पीएम मोदी की खास योजना 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' के तहत तत्कालीन सांसद रामचंद्र पासवान ने इसी गांव को गोद लिया था.
बहरहाल, पंचायत चुनाव की बजी डुगडुगी के साथ ही इस गांव में भी चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. जनप्रतिनिधि जनता के द्वार पर दस्तक देने लगे हैं. गांव के विकास का वादा भी कर रहे हैं. वैसे अगर यहां की जमीनी हकीकत को देखें तो मतदान में हमेशा जागरूक यहां की जनता स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ स्थानीय चेहरे पर ज्यादा जोर दे रही है.