समस्तीपुरः जिले में हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान रामेश्वर जूट मिल के हजारों कर्मचारी और उनके परिवारों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. बीते दो सालों से बंद उत्तर बिहार का गौरव कहलाने वाले इस जूट मिल को दोबारा चालू कराने के लिए लगातार आंदोलन भी हो रहे थे.
समस्तीपुरः जूट मिल के कर्मचारियों ने किया वोट का बहिष्कार, कहा- मिल नहीं तो वोट नहीं - समस्तीपुर लोक सभा चुनाव 2019
यहां के मतदाता अपने नेताओं से खासे नाराज हैं. इनका कहना है कि कर्मचारी भूखे मर रहे हैं. लेकिन यहां के नेता वोट लेने के बाद दोबारा कभी नहीं आते.
वोटरों का फूटा गुस्सा
रामेश्वर जूट मिल से जुड़े हजारों कर्मचारी व उनसे जुड़े लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. बीते दो वर्षों से बंद इस मिल के कारण हजारों मजदूर व उनके परिवार का हाल बेहाल है. जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर के दूरी पर स्थित इन तमाम वोटरों का गुस्सा अपने सासंद व विधायक से है. उनका आरोप है कि मिल बन्द है लेकिन ये लोग कुछ सुन नहीं रहे हैं.
गांव वालों ने भी किया बहिष्कार
लोगों का कहना है कि इसी कारण हम तमाम लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. हम किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे. गौरतलब है की कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस रामेश्वर जूट मिल के कर्मचारियों के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीणों ने भी वोट का बहिष्कार किया है.