बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुआ बिहार क्रांति महासम्मेलन, कार्यकर्ताओं को दिए गए टिप्स - विधानसभा सीटों से संबंधित तय की गई रणनीति

समस्तीपुर जिले में बिहार क्रांति महासम्मेलन के जरिए कांग्रेस ने वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान चुनाव से पहले सारी कमियों को दूर करते हुए मजबूती से चुनाव लड़ने का आह्वान किया गया.

etv bharat
कांग्रेस कार्यालय में वर्चुअल रैली कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Sep 17, 2020, 7:30 AM IST

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच तमाम सियासी दलों की तैयारी शुरू हो गई है. कांग्रेस भी अपने खोए जनाधार को एक बार बोतल बंद करने की कवायद में जुटी है. इसी कड़ी में बिहार क्रांति महासम्मेलन के जरिए जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों पर मजबूत दावेदारी को लेकर मंथन किया गया.

विधानसभा सीटों से संबंधित बनाई गई रणनीति
वर्चुअल माध्यम से होने वाले इस महासम्मेलन में जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत कई विधानसभा से कांग्रेसी नेता इससे जुड़े. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस वर्चुअल सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश कमेटी से जुड़े नेता पहले चरण में जिले के सात विधानसभा सीटों से संबंधित रणनीति तय करेंगे.

ढाई घंटे तक चली वर्चुअल मीटिंग
तकरीबन 2 से ढाई घंटे तक चली इस मीटिंग में समस्तीपुर जिले के तमाम नेता से जानकारी ली गई और चुनाव से पहले उस कमी को दूर करते हुए मजबूती से चुनाव लड़ने को लेकर आह्वान किया गया. इस कार्यक्रम में विधानसभा हसनपुर, सरायरंजन, कल्याणपुर, सिंघिया, वारिसनगर, रोसड़ा, एवं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details