बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बच्चे को कंधे पर उठाकर टीचर ने समझाया सड़क सुरक्षा नियम, खिलौने की जिद न करने की दी सलाह

बिहार में इन दिनों सरकारी स्कूल के शिक्षकों के पढ़ाने के स्टाइल की खूब चर्चा हो रही है. कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें टीचर बच्चों को खेल-खेल और एक्शन के साथ पढ़ाते देखे गए हैं, इससे बच्चे भी काफी खुश और आनंनदित होकर पढ़ाई करते नजर आए. एक बार फिर समस्तीपुर के Teacher Vaidyanath Rajak का विडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

समस्तीपुर के शिक्षक का वायरल वीडियो
समस्तीपुर के शिक्षक का वायरल वीडियो

By

Published : Sep 27, 2022, 9:13 AM IST

समस्तीपुरः कुछ दिन पहलेबिहार के समस्तीपुर जिले में एक शिक्षक का अनोखे ढंग से पढ़ाते हुए वीडियो वायरलहुआ था. जिसमें वो बच्चों को गीत के माध्यम से बिहार की चौहद्दी के बारे में बता रहे थे. एक बार फिर उनका एक वीडियो वायरल (Viral Video Of Samastipur Teacher) हो रहा है. जिसमें वो अपने स्कूल के बच्चों (Teacher Teach Children About Road Safety) को सड़क सुरक्षा को लेकर गाने के जरिए जागरूक करते नजर आ रहे हैं. वो बच्चों को ये बताने की कोशिश कर रहें कि छुट्टी में जब दशहरा का मेला घूमने जाना तो भीड़-भाड़ और ट्रैफिक से सतर्क रहना. साथ ही वो बच्चों से ये भी कह रहें कि खिलौनों के लिए मम्मी को परेशान मत करना, महंगाई बहुत है. उन्होंने अपने गाने में मुंशी प्रेमचंद्र के 'ईदगाह' वाले हामिद और उसके चिमटे का भी जिक्र किया है.

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर के शिक्षक का अनोखा वीडियो वायरल, गाना गाकर बच्चों को बिहार की चौहद्दी समझाई

टीचर ने एक्शन के साथ समझाई बच्चों को अपनी बातःदरअसल ये वीडियो समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदा (Primary Girls School Malda) के शिक्षक बैद्यनाथ रजक का है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये टीचर कैसे बच्चों के समझाकर और गीत गाकर पढ़ा रहे हैं. इस दौरान बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं टीचर ने एक बच्ची को अपने कंधे पर उठाया हुआ है और दो बच्चों का हाथ पकड़ा है. जैसे पिता अपने बच्चों को मेला घुमाने लेकर जाता है, शिक्षक बैद्यनाथ पूरे एक्शन के साथ बच्चों को बता रहे हैं कि भीड़ भाड़ में बड़ों का हाथ मत छोड़ना, मेला में भीड़ और भगदड़ से बच कर रहना. उन्होंने बच्चों को ये भी बताया कि स्कूल में खिलौना मिलता है, इसलिए मां पिता से खिलौनों के लिए जिद ना करना, महंगाई के कारण हो सकता है वो ना खरीद सकें.

गीत के माध्यम से किया जा रहा बच्चों को जागरूकःइस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर शिक्षक बैजनाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दुर्गा पूजा मेला से पहले ही विद्यालय में भगदड़ भीड़ और सड़क दुर्घटना को लेकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. दुर्गा पूजा की छुट्टी होने वाली है और बच्चे मेला घूमने जाएंगे. इसलिए बच्चों को गीत के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि भी बढ़ेगी और वह इस माध्यम से अपना बचाव करने की बात भी समझ पाएंगे.

वीडियो की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफः शिक्षक बैजनाथ रजक के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. बच्चों को पढ़ाने और समझाने के उनके इस स्टाइल की काफी चर्चा हो रही है. इस बार शिक्षक बैद्यनाथ रजत कुर्ता पजामा में नहीं बल्कि पैंट शर्ट पहन कर गीत के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते दिख रहे हैं. इस दौरान बच्चे भी अपने शिक्षक को देखकर मुसकुराते और खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: भागलपुर की इंग्लिश टीचर के पढ़ाने का स्टाइल देख कर आप भी कहेंगे.. भई वाह क्या बात है

ABOUT THE AUTHOR

...view details