समस्तीपुरः कुछ दिन पहलेबिहार के समस्तीपुर जिले में एक शिक्षक का अनोखे ढंग से पढ़ाते हुए वीडियो वायरलहुआ था. जिसमें वो बच्चों को गीत के माध्यम से बिहार की चौहद्दी के बारे में बता रहे थे. एक बार फिर उनका एक वीडियो वायरल (Viral Video Of Samastipur Teacher) हो रहा है. जिसमें वो अपने स्कूल के बच्चों (Teacher Teach Children About Road Safety) को सड़क सुरक्षा को लेकर गाने के जरिए जागरूक करते नजर आ रहे हैं. वो बच्चों को ये बताने की कोशिश कर रहें कि छुट्टी में जब दशहरा का मेला घूमने जाना तो भीड़-भाड़ और ट्रैफिक से सतर्क रहना. साथ ही वो बच्चों से ये भी कह रहें कि खिलौनों के लिए मम्मी को परेशान मत करना, महंगाई बहुत है. उन्होंने अपने गाने में मुंशी प्रेमचंद्र के 'ईदगाह' वाले हामिद और उसके चिमटे का भी जिक्र किया है.
ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर के शिक्षक का अनोखा वीडियो वायरल, गाना गाकर बच्चों को बिहार की चौहद्दी समझाई
टीचर ने एक्शन के साथ समझाई बच्चों को अपनी बातःदरअसल ये वीडियो समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदा (Primary Girls School Malda) के शिक्षक बैद्यनाथ रजक का है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये टीचर कैसे बच्चों के समझाकर और गीत गाकर पढ़ा रहे हैं. इस दौरान बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं टीचर ने एक बच्ची को अपने कंधे पर उठाया हुआ है और दो बच्चों का हाथ पकड़ा है. जैसे पिता अपने बच्चों को मेला घुमाने लेकर जाता है, शिक्षक बैद्यनाथ पूरे एक्शन के साथ बच्चों को बता रहे हैं कि भीड़ भाड़ में बड़ों का हाथ मत छोड़ना, मेला में भीड़ और भगदड़ से बच कर रहना. उन्होंने बच्चों को ये भी बताया कि स्कूल में खिलौना मिलता है, इसलिए मां पिता से खिलौनों के लिए जिद ना करना, महंगाई के कारण हो सकता है वो ना खरीद सकें.