समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के एक वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इस वीडियो की तारीफ कर रहा है तो कई इसे दिखावा बता रहा है तो कोई इसे मजबूरी करार दे रहा है. दरअसल वायरल तस्वीर जिला मुख्यालय के करीब जितवारपुर से सामने आई है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि करोड़ो रुपये के बीएमडब्ल्यू कार के ऊपर जनेरा (घास) ढोया जा रहा है.
पढ़ें-Bhojpur News: MP चिराग पासवान के कार्यक्रम में हुई नास्ते की लूट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
समस्तीपुर में BMW से चारा की ढुलाई: तस्वीर में दिख रहा है कि बिना नम्बर की बीएमडब्ल्यू कार के ऊपर जानवरों का चारा बंधा है. बहरहाल लग्जरी कार के ऊपर घास लदी यह तस्वीर जिले में तेजी से वायरल हो रही है. यही नहीं लोग इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं. वैसे वायरल तस्वीर को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार घास लेकर जा रही इस कार को जितवारपुर के चांदनी चौक के करीब लोगों ने देखा था.
तस्वीर की हो रही देश भर में चर्चा:जब कार घास ढोते हुए इलाके से गुजर रही थी तो देखने वालों की रास्ते में भीड़ लग गई. वही किसी ने इसकी तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद से ही यह तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं करोड़ो की कार पर घास ढोने की इस तस्वीर पर यूजर्स चुटीले कमेंट भी कर रहे हैं.
तरह तरह की चर्चाएं जारी: कार के बारे में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह कार आसपास के इलाके की बतायी जाती है. हालांकि इस कार के बारे में कुछ खास जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. वैसे वायरल तस्वीर को लेकर लोग तरह-तरह का अंदाजा जरूर लगा रहे हैं.