पटना: भले ही अभी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में 2 साल का वक्त हो लेकिन बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.वीआईपी चीफ मुकेश सहनी(VIP Chief Mukesh Sahani) इसको लेकर लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को समस्तीपुर में वीआईपी कार्यालय का उद्घाटन (inauguration of VIP office in Samastipur) करेंगे और कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे.
ये भी पढ़ें: बोले मुकेश सहनी- 'लालू यादव मेरे आदर्श, तेजस्वी मेरे छोटे भाई'
समस्तीपुर में वीआईपी कार्यालय का उद्घाटन:वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को समस्तीपुर के मुसरीघरारी में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विकासशील इंसान पार्टी और निषाद विकास संघ के कार्यकर्ता और समर्थकों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यालय से उजियारपुर, वैशाली और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ और लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उसके समाधान का प्रयास होगा. इससे पूर्व बेतिया में भी पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया है.
निर्णायक भूमिका में दिखेगी वीआईपी: हाल में ही ईटीवी भारत से बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा था कि हमें यह लगने लगा है कि हम लड़ाई लड़ सकते हैं, जीत भी सकते हैं और अगर जीते नहीं तो हरा तो जरूर सकते हैं. हम बिहार की सभी लोकसभा सीटों के साथ यूपी के पूर्वांचल के सभी सीटों और झारखंड में भी अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. बिहार-झारखंड और यूपी की 70 सीटों पर हम मजबूती से काम कर रहे हैं. हम मजबूती से 2024 की तैयारी करेंगे. पहले लोग निषाद का नाम नहीं लेते थे. उनको भी यह नहीं लगता था कि वह इस लड़ाई को लड़ सकते हैं. लेकिन अब उनको यह लगने लगा है कि वह लड़ सकते हैं और जीत भी सकते हैं.