बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः लॉकडाउन में ढील के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, संक्रमण का हो सकता है खतरा

मामला मोहनपुर ओपी क्षेत्र का है. जहां का आधा और धरणीपट्टी पंचायत नदी के उस पार पड़ता है. लॉकडाउन में छूट के बाद काम की तलाश में लोग नदी पार करने लगे.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Apr 22, 2020, 9:49 AM IST

समस्तीपुरः लॉकडाउन के बीच सोमवार से इसमें कुछ ढील दी गई है. जिसके बाद से लोग घरों से निकलने लगे हैं. लेकिन बंदी में छूट के बाद लोग इसके शर्तों को नहीं मान रहे हैं. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता दिख रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर मोहनपुर आपी क्षेत्र से सामने आई है.

संक्रमण का खतरा
जहां नदी पार करने के लिए नाव पर बैठे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ था. मौके पर पुलिस-प्रसाशन नहीं दिखा.

काम की तलाश में नदी पार करते कामगार

नदी पार करना मजबूरी
दरअसल, ओपी क्षेत्र में पड़ने वाले आधा और धरणीपट्टी पंचायत नदी के उस पार पड़ता है. इस पंचायतों के लोगों को छोटे-बड़े हर काम के लिए नदी पार करना पड़ता है. लॉकडाउन में छूट मिली तो मजदूर और कामगार काम की तलाश में नदी पार करने लगे. इसके लिए प्राइवेट नावों का सहारा जिया जाता है.

घाटों पर मजदूरों और कामगारों की भीड़

सरकार से मदद नहीं
नाव पर सवार लोगों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से सारा काम ठप पड़ गया था. ऐसे में हमारी आमदनी शून्य हो गई है. सरकार की तरफ से भी कुछ मदद नहीं मिली है. हम लोग काम नहीं करेंगे तो भूखमरी की स्थिति आ जाएगी. बता दें कि इन दोनों पंचायतों की आबादी लगभग छह हजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details