समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोबरसीठा गांव में सोमवार की शाम दो बाइकों पर सवार पांच संदिग्ध लोगों को देख कर ग्रामीणों ने देख कर पूछताछ शुरु की. देखते ही देखते बाइक सवार लोगों की ग्रामीणों के साथ झड़प हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बाइक सवारों को घेर लिया. ये देखकर बाइक सवार सभी युवक मौके से फरार हो गए.
समस्तीपुर: कल्याणपुर के गोबरसीठा गांव में दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने घेरा, मौके से फरार
कल्याणपुर थाना के गोबरसीठा गांव पहुंचे दो बाइक सवारों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, जिससे वो फरार हो गए. कल्याणपुर पुलिस के एएसआई परशुराम झा फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहे है.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने युवकों की बाइक जप्त कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कल्याणपुर पुलिस के एएसआई परशुराम झा मौके पर पहुंचे और दोनों बाइकों को जप्त कर जांच में जुट गए. हालांकि गोबरसीठा गांव निवासी जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 3 के मोहम्मद नूरउद्दीन का कहना है कि बाइक सवार सभी लोग अपराधी थे.वो सभी हथियारों से लैस होकर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए गांव आए थे.
आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई
वहीं क्षेत्र के कुछ दूसरे लोगों का मानना है कि गोबरसीठा गांव के एक वर्ग विशेष के टोले में कोविड-19 यानि कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के लिए आई टीम के साथ अभद्रता करके उसे लौटा दिया गया था. लोग इसी बात को इस घटना को जोड़ कर देख रहे हैं. इस बाबत थाना अध्यक्ष बृज किशोर सिंह का बताना है कि मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है. दो बाइक जप्त की गई है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.