समस्तीपुरःजिले में कोरोना मरीज के शव के दाह संस्कार को लेकर ग्रामीण और पुलिस टीम आमने-सामने आ गई. जानकारी के अनुसार शहर के बूढ़ी गंडक नदी स्थित बने मोक्षधाम में शव के दाह संस्कार का ग्रामीणों ने विरोध किया. साथ ही एंबुलेंस और पुलिस टीम पर पथराव किया. इस के बाद जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज भी किया.
पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला
जानकारी के अनुसार शहर के मोक्षधाम में बने शवदाह स्थल में कोरोना से मरे एक शख्स के शव को अंतिम क्रिया के लिए मेडिकल टीम लेकर पहुंची थी. इसकी खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर इसका विरोध किया. साथ ही पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया.