बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पेड़ काटने का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या - villagers killed person in samastipur for protesting cutting of trees

कुछ लोग सरकारी शीशम का पेड़ काट रहे थे. जिसको लेकर श्याम कुमार राय ने विरोध किया. श्याम कुमार ने इसकी सूचना संबंधित अधिकारी और थाने को दे दी. बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के कुछ लोगों ने श्याम राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

पेड़ काटने का विरोध करने में गांव के लोगों ने ही चला दी गोलियां

By

Published : Nov 7, 2019, 1:28 PM IST

समस्तीपुर: जिले में एक व्यक्ति की गांव के कुछ लोगों ने पेड़ काटने से रोकने के कराण गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पेड़ काटने के विरोध करने पर हुई हत्या
दरअसल पूरा मामला जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव का है. जहां कुछ लोग सरकारी शीशम का पेड़ काट रहे थे. जिसको लेकर श्याम कुमार राय ने विरोध किया. श्याम कुमार ने इसकी सूचना संबंधित अधिकारी और थाने को दे दी. बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के कुछ लोगों ने श्याम राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने श्याम राय को मृत घोषित कर दिया.

पेड़ काटने का विरोध करने में गांव के लोगों ने ही चला दी गोलियां

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद पूरे मूसेपुर गांव में आक्रोश का माहौल है. पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है.

जांच करती हुई पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details