समस्तीपुरःजिले के रोसरा थाना क्षेत्र (Rosra police station) के इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद ग्रामीणों की अजीबोगरीब करतूत सामने आई है. जानकारी के अनुसार गांव वालों ने एक बगीचे में बैठे प्रेमी युगल की जबरन शादी (Villagers Forcibly Got Married Love Couple In Samastipur) करा दी. इतना ही नहीं लड़के लड़की के लाख मना करने के बाद भी वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: कुर्ता उठाकर नाच रहे थे MLA ललन पासवान, बार बाला संग भी लगाए अश्लील ठुमके, वीडियो वायरल
बताया जाता है कि डाक बंगला चौराहा स्थित लीची बागान में बैठकर एक प्रेमी जोड़े आपस में बात कर रहे थे. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंच गए और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. ग्रामीणों ने प्रेमी युवक से पूछताछ की और लड़की से शादी करने की बात कही. लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभी उसकी स्थिति सही नहीं है. इस दौरान लड़की ने भी गांव वालों से कई बार विनती की कि इस तरह शादी ना कराई जाए, लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं मानी.
यह भी पढ़ें-VIDEO: हाथ में पिस्टल लेकर बार बाला ने जमकर लगाये ठुमके