बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीणों की दबंगईः बगीचे में प्रेमी युगल से जबरन भरवाया सिंदूर, फिर वीडियो कर दिया वायरल - समस्तीपुर वारल वीडियो

समस्तीपुर में कुछ गांव वालों की दबंगई सामने आई है. जहां एक प्रेमी युगल की जबरन शादी करा दी गई. इतना ही नहीं इस शादी का वीडियो (Love Couple Viral Video In Samastipur) भी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

जबरन शादी
जबरन शादी

By

Published : Apr 19, 2022, 12:39 PM IST

समस्तीपुरःजिले के रोसरा थाना क्षेत्र (Rosra police station) के इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद ग्रामीणों की अजीबोगरीब करतूत सामने आई है. जानकारी के अनुसार गांव वालों ने एक बगीचे में बैठे प्रेमी युगल की जबरन शादी (Villagers Forcibly Got Married Love Couple In Samastipur) करा दी. इतना ही नहीं लड़के लड़की के लाख मना करने के बाद भी वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: कुर्ता उठाकर नाच रहे थे MLA ललन पासवान, बार बाला संग भी लगाए अश्लील ठुमके, वीडियो वायरल

बताया जाता है कि डाक बंगला चौराहा स्थित लीची बागान में बैठकर एक प्रेमी जोड़े आपस में बात कर रहे थे. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंच गए और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. ग्रामीणों ने प्रेमी युवक से पूछताछ की और लड़की से शादी करने की बात कही. लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभी उसकी स्थिति सही नहीं है. इस दौरान लड़की ने भी गांव वालों से कई बार विनती की कि इस तरह शादी ना कराई जाए, लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं मानी.

यह भी पढ़ें-VIDEO: हाथ में पिस्टल लेकर बार बाला ने जमकर लगाये ठुमके

इसके बाद गुस्से में आकर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने लीची बागान में ही सिंदूर मंगवा कर प्रेमी युवक से युवती की मांग में सिंदूर डलवाया. इतना ही नहीं जबरन शादी का वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और रोसरा इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

नोटःईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता


ABOUT THE AUTHOR

...view details