समस्तीपुर:शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रानीपड़ती पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत अब तक कई योजनाएं अधर में लटकी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने शिवाजी नगर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार को आवेदन देकर सात निश्चय योजना की जांच की मांग की है.
जांच कराने की मांग
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने जांच नहीं किया. सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना अधूरा होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री ने उसका उद्घाटन कर दिया. वहीं धरातल पर योजना अधूरी पड़ी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने 10 दिन के अंदर सात निश्चय योजना में हुए कार्यों की जांच कराने की मांग की है.