बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सात निश्चय योजना की जांच की मांग, ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया आवेदन - सात निश्चय योजना की जांच की मांग

समस्तीपुर में ग्रामीणों ने सात निश्चय योजना की जांच की मांग की है. इसको लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन भी दिया है. वहीं जांच नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी है.

samastipur
सात निश्चय योजना की जांच की मांग

By

Published : Aug 30, 2020, 7:42 PM IST

समस्तीपुर:शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रानीपड़ती पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत अब तक कई योजनाएं अधर में लटकी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने शिवाजी नगर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार को आवेदन देकर सात निश्चय योजना की जांच की मांग की है.

जांच कराने की मांग
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने जांच नहीं किया. सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना अधूरा होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री ने उसका उद्घाटन कर दिया. वहीं धरातल पर योजना अधूरी पड़ी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने 10 दिन के अंदर सात निश्चय योजना में हुए कार्यों की जांच कराने की मांग की है.

धरना देने की चेतावनी
जांच नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है. सात निश्चय योजना के तहत चलाए गए विभिन्न योजना पंचायत में अधूरी पड़ी है. वहीं कुछ योजना में गुणवत्ता पूर्ण रूप से कार्य नहीं किया गया है.

योजना की राशि का बंदरबांट
बता दें पंचायत के विकास को लेकर चलाए गए सात निश्चय योजना की राशि का बंदरबांट कर लिया गया और पंचायत में कई योजनाएं अधर में लटकी है. ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद अधिकारी की नींद नहीं खुल रही है.





ABOUT THE AUTHOR

...view details