बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: होम क्वारंटीन भेजे गए मजदूरों को देख भड़के ग्रामीण, पुलिस पर किया हमला

दूसरे प्रदेश से आए मजदूरों को मेडिकल जांच के बाद सरकार होम क्वारंटीन करने का भी निर्देश दिया है. जिले के रुपाली गांव के लोग होम क्वारंटीन भेजे गए मजदूरों को देखकर भड़क गए. ग्रामीणों ने पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला बोल दिया.

घायल कर्मी
घायल कर्मी

By

Published : May 10, 2020, 3:45 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इससे सभी दहशत में हैं. जिले में बाहर से आए प्रवासी बिहारी मजदूरों को पुलिस उनके गांव में होम क्वारंटीन के लिए छोड़ने गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने उन पर ही हमला कर दिया. ग्रामीणों ने सभी मजदूरों को गांव में प्रवेश पर रोक लगा दिया.

मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराय रुपाली गांव का है. यहां एक दर्जन प्रवासी मजदूरों को सरकारी बस से उतारने के बाद एंबुलेंस से उनके गांव में ही होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया. लेकिन गांव के लोग एंबुलेंस से देखकर भड़क गए. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला बोल दिया. ग्रामीण सभी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर भेजने की बात कह रहे थे.

बाहर आए मजदूर को देख भड़के ग्रामीण
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बाहर से आए मजदूरों को पंचायत के ही एक स्कूल में ठहराने की व्यवस्था की. लेकिन उस स्कूल के आसपास के लोग भी उग्र हो गए. पथराव और मारपीट शुरू कर दिया. एंबुलेंस और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद में भारी संख्या में पुलिसकर्मी के साथ डीएसपी सहियार अख्तर मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, सभी मजदूरों को विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय के पास पहले से बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details