बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जूनियर इंजीनियर के बाद अब सर्किल इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार - Revenue employee arrested while taking bribe

समस्तीपुर जिले में निगरानी विभाग की विशेष टीम ने गुरुवार को घूस लेते हुए राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इससे पहले बुधवार को भी निगरानी की टीम ने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया था.

raw
raw

By

Published : Sep 9, 2021, 6:32 PM IST

समस्तीपुर: बिहार (Bihar) में इन दिनों निगरानी विभाग (Vigilance Department) की टीम रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. निगरानी विभाग इस अभियान के माध्यम से लगातार रिश्वत लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को निगरानी की विशेष टीम ने समस्तीपुर (Samastipur) जिले में राजस्व विभाग के एक सर्किल इंस्पेक्टर को घूस लेते हुए गिरफ्तार (Arrested) किया है.

ये भी पढ़ें:विद्युत विभाग का जूनियर इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की विशेष टीम ने समस्तीपुर जिले के मोरवा अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर सह राजस्व कर्चमारी को पचास हजार रुपये धूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल निगरानी विभाग को परिवादी की ओर से रिश्वत के संबंध में आवेदन दिया गया था. जिसकी जांच करने के बाद निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया.

बताया जा रहा है कि मोरवा प्रखंड क्षेत्र के लड़ुआ गांव निवासी परिवादी वीरेंद्र सिंह पिता राजेंद्र सिंह ने निगरानी की टीम को सूचना दिया था कि उनके 3 एकड़ 8 डिसमिल जमीन के दाखिल खारिज करने के लिए उनसे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई. इस मामले को निगरानी विभाग की ओर से सत्यापन कराया गया. जहां मामला सही पाये जाने के बाद गुरुवार को पटना से गयी टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि इन दिनों निगरानी विभाग की ओर से लगातार घूस लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रैप के माध्यम से गिरफ्तार किया जा रहा है. बुधवार को ही निगरानी की विशेष टीम ने समस्तीपुर जिले के विद्यु विभाग के जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में 10 हजार रिश्वत ले रहा था राजस्वकर्मी, विजिलेंस ने रंगे हाथों धर दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details