समस्तीपुर: बिहार (Bihar) में इन दिनों निगरानी विभाग (Vigilance Department) की टीम रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. निगरानी विभाग इस अभियान के माध्यम से लगातार रिश्वत लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को निगरानी की विशेष टीम ने समस्तीपुर (Samastipur) जिले में राजस्व विभाग के एक सर्किल इंस्पेक्टर को घूस लेते हुए गिरफ्तार (Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें:विद्युत विभाग का जूनियर इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की विशेष टीम ने समस्तीपुर जिले के मोरवा अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर सह राजस्व कर्चमारी को पचास हजार रुपये धूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल निगरानी विभाग को परिवादी की ओर से रिश्वत के संबंध में आवेदन दिया गया था. जिसकी जांच करने के बाद निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया.