समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में शराब की होम डिलीवरी (Home delivery of liquor in Dalsinghsarai) करने जा रहे एक शख्स को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद आपस में हुई छीना-छपटी (scuffle for liquor on road in Samastipur) में शराब की बोतल सड़क पर गिरकर टूट गई. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: वैशाली में पुलिसकर्मी ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून का मखौल, खुलेआम गटक रहे दारू, वीडियो वायरल
शराब की छीना-छपटी का वीडियो वायरल: वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि तीन लोग एक बोरे में रखे शराब के लिए छीना-झपटी कर रहे है. इसी दौरान बीच सड़क पर शराब की बोतलें नीचे गिरकर टूट गई. इस छीना झपटी में तीन लोगों शामिल थे. इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस छीना-झपटी का वीडियो बना लिया, और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दलसिंहसराय का बताया जा रहा वीडियो: बताया जाता है कि मंगलवार की शाम एक शराब तस्कर बोरे में शराब की होम होम डिलीवरी करने जा रहा था. इसी दौरान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के लहेरिया बाजार में कुछ लोगों ने उसे पहचान लिया और उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसके पास से बोरे में रखी शराब छीनने लगे. हालांकि, इस छीना झपटी में एक-एक कर शराब की बोतलें सड़क पर गिरने से टूट गई.
ये भी पढ़ें-बिहार में अपराध जबरदस्त.. दारोगा जी शराब पीकर मस्त.. देखें VIDEO