बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: 'भगवान पी रहे जल' वीडियो वायरल होने पर श्रद्धालु मान रहे चमत्कार - समस्तीपुर में वीडियो वायरल

बिहार के समस्तीपुर में नंदी महराज का जल पीते वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के माध्यम से श्रद्धालु दावा कर रहे हैं कि भगवान जल पी रहे हैं. श्रद्धालु इसे चमत्कार मानकर पूजा पाठ में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 9, 2023, 9:30 PM IST

समस्तीपुर में नंदी महराज का जल पीते वीडियो वायरल

समस्तीपुरःसावन का महीना शुरू (Sawam 2023) हो गया है. लोग हर रोज भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. इसी बीच बिहार के समस्तीपुर में वीडियो वायरल (samastipur nandi mahraj video viral) हो रहा है, जिसमें भोलेनाथ मंदिर में नंदी महराज द्वारा जल पीने का दावा किया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंःGaya News: बिहार के इस मंदिर में केस-मुकदमा जीतने के लिए लोग करते हैं पूजा, ऐसे करतीं हैं मां चमत्कार

मूसापुर शनिचरा स्थान का मामलाः यह वीडियो समस्तीपुर नगर निगम के मूसापुर शनिचरा स्थान शिव मंदिर का बताया जा रहा है. इस मंदिर में स्थापित नंदी महराज द्वारा जल पीने की चर्चा जोर शोर से हो रही है. हर रोज लोग मंदिर में नंदी को जल पिलाते देखे जा रहे हैं. कुछ दिन पहले इस तरह की खबर आई थी कि नंदी महराज जल पी रहे हैं. इसके बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. सभी श्रद्धालु नंदी को जल पिलाने में लगे हैं.

चमत्कार मान रहे श्रद्धालुः नंदी महराज द्वारा जल पीने की खबर आग की तरह जिले में फैल गई. इसके बाद दूर दूर से श्रद्धालु मंदिर नंदी को जल पिलाने के लिए पहुंचने लगे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के करीब स्थापित भगवान नंदी को श्रद्धलुओं के द्वारा जल पिलाया जा रहा. श्रद्धालु दावा कर रहे हैं की नंदी महराज जल पी रहे हैं, जो चमत्कार से कम नहीं है.

पहले भी आ चुका है ऐसा मामलाः गौरतलब है की बीते दिनों जिले के मोहिउद्दीननगर में 150 वर्ष से अधिक पुरानी भगवान राधा-कृष्ण मंदिर में स्थापित भगवान नंदी के जल पीने का मामला भी सामने आया था. वंहा भी इस खबर के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. अब यह कोई चमत्कार है या फिर इसके पीछे क्या वजह है, इसके बारे में कोई पता नहीं लगाया गया है. एक बार फिर भगवान नंदी के जल पीने की खबर को श्रद्धालु चमत्कार मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details