समस्तीपुर:बिहार में जमीन विवाद (Land Dispute In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जमीन विवाद को लेकर मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है. इसी कड़ी में मंगलवार को समस्तीपुर शहार में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की. जिसका वीडियो अब सामने आया है. दिनदहाड़े व्यस्त बाजार में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने करीब 15 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: नालंदा में हर्षफायरिंग का वीडियो वायरल, जमकर हुई हथियार की नुमाइश
फायरिंग का वीडियो वायरल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर समस्तीपुर शहर का सबसे व्यस्त मारवाड़ी बाजार में अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. करीब आधे घण्टे तक अपराधियों ने वहां उत्पात मचाया. इसी दौरान किसी ने फायरिंग की घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना से जुड़े वीडियो में देखा जा रहा है कि, कैसे अपराधी बीच बाजार में गोलियां चला रहे हैं, वहीं, कुछ बदमाश डंडे और पत्थर भी चला रहे हैं.
15 नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज: फायरिंग की इस घटना में एक व्यक्ति को गली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे डीएमसीएच भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, तबतक अपराधी मौके से फरार हो गये थे. जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी मामले में पुलिस ने करीब 15 को नामजद किया है, वही, करीब 30-40 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला आठ धुर जमीन को लेकर है, जिसकी वैल्यू करोड़ों में है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP