समस्तीपुर:एक प्रेमी जोड़े की पेड़ से बांधकर पिटाई करता हुआ वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसे कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का वीडियो बताया जा रहा है. जिसमें लड़का-लड़की की बेरहमी से पिटाईकी जा रही है.
ये भी पढ़ें- रात में पहुंचा था प्रेमिका के घर, दिन में परिवार वालों ने थाने में करा दी शादी
लड़का के साथ थी लड़की
बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती एक दूसरे को काफी समय से प्रेम करते हैं. युवती अपने प्रेमी के साथ कहीं जा रही थी. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया और सजा के तौर पर उनके साथ ज्यादती की गई.
प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा
इन ग्रामीणों से कुछ दबंग किस्म के लोगों ने तालिबानी फरमानी जारी करते हुए इन्हें सबक सिखाने का फैसला किया. लिहाजा दोनों प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांध दिया गया और बेरहमी से उनके साथ मारपीट की गई.
थप्पड़ और छड़ी से पिटाई
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दबंग युवक कभी दोनों को थप्पड़ मारते हैं तो कभी छड़ी से उनकी पिटाई करते हैं. यहां तक कि लड़की को भी नहीं छोड़ा गया. दोनों प्रेमी जोड़े उनसे माफी की मांग करते हैं, लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई. इस दौरान धमकी और गाली-गलौज भी दी गई है.
भीड़ बनी तमाशबीन
हैरत की बात ये भी है कि दोनों के साथ इतनी ज्यादती की गई, लेकिन भीड़ तमाशबीन बनी रही. एक भी शख्स ने इसका विरोध नहीं किया. ऊपर से ज्यादातर लोग इसे सही ठहराते हुए दोनों को 'मजा चखाने' की बातें करते रहे.
ये भी पढ़ें- बिहार के समस्तीपुर में हैवानियत की हद, गैंगरेप के बाद महिला को रातभर बिजली के खंभे से लटकाया
जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं, थाना अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि हमें भी वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अगर वीडियो की सत्यता की पुष्टि हो जाती है तो निश्चित तौर पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नोट- वायरल वीडियो का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.