समस्तीपुर:सड़कों पर यातयात से जुड़े नए नियम का असर जिले में दिखने लगा है. जुर्माने का खौफ ऐसा है कि लोग हेलमेट से लेकर अन्य नियमों को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं. वहीं सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ में भी कमी आयी है. सबसे अलग नजारा जिला परिवहन कार्यालय का है, जहां ड्राइविंग लाइसेंस समेत गाड़ी से जुड़े अन्य जरूरी कागजात को लेकर हुजूम सा लगा है.
नए नियम के बाद सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ में कमी, परिवहन कार्यालय में मेले जैसा नजारा - new traffic rules updates
यातयात के नए नियम के बाद जिले में एक तरफ जहां सड़कों पर जहां गाड़ियों की रफ्तार थम सी गयी है. वहीं परिवहन कार्यालय में मेले जैसा नजारा है.
कागजात बनाने में जुटे लोग
लंबी-लंबी कतारों में लोग इन जरूरी कागजातों को बनाने में जुटे हैं. रातों रात ट्रैफिक नियमों को लेकर यह जागरूकता का असर नहीं, बल्कि जुर्माने का खौफ है. वैसे ईटीवी संवाददाता ने जब इनसे सवाल किया तो कुछ लोगों ने इस नियम को बेहतर बताया तो किसी ने सिस्टम को कोसा. वैसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ियां दौड़ाने वाले कुछ युवाओं ने माना कि उम्र नहीं होने के कारण उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया था.
सड़कों पर थमी गाड़ियों की रफ्तार
यातयात से जुड़े नए नियम को लेकर जिले में एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम सी गयी है. वहीं परिवहन कार्यालय में मेले जैसा नजारा है. ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य गाड़ी से जुड़े कागजात को लेकर अचानक जिले के लोग जागरूक हो गए हैं.