बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सदर DSP के नेतृत्व में शहर में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान - डीएसपी प्रीतीश कुमार

समस्तीपुर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस महकमा सतर्क और सजग दिख रहा है. इसी को लेकर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के साथ खुद सड़क पर उतर कर वाहन चेकिंग करते नजर आए.

वाहन चेकिंग अभियान
वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Jan 27, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:29 PM IST

समस्तीपुर: जिले में आपराधिक घटना पर लगाम लगाने को लेकर मुफस्सिल थाने के बाजोपुर चौक पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष भी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे. इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों को रोककर गाड़ी के कागजात की जांच की गई. वहीं, बिना कागजात वाली वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया.

चालकों में मचा हड़कंप
शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस महकमा सतर्क और सजग दिख रहा है. इसी को लेकर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के साथ खुद सड़क पर उतर कर वाहन चेकिंग करते नजर आए. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजोपूत में एक घंटे तक वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहन रोककर जांच की गई. इस वाहन जांच अभियान से चालकों में हड़कंप मच गया.

शहर में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

बता दें कि कई वाहन चालक पुलिस को दूर से देखते ही अपनी वाहन को वापस कर दूसरे रास्ते से भाग निकले. पुलिसकर्मियों की तरफ से वाहन चालक को रोककर तलाशी ली जा रही थी. सदर डीएसपी खुद अपनी निगरानी में वाहन की जांच करवा रहे थे.

'चालकों पर दर्ज होगी एफआइआर'
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने को लेकर महीने के अंत और पहले सप्ताह में पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर वह अपने नेतृत्व में बाजोपुर जेल चौक पर पुलिसकर्मियों के साथ खुद अपने निगरानी में वाहन जांच करवा रहे है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी की कागजात नहीं होगी वैसे गाड़ी चालकों पर एफआइआर भी दर्ज की जाएगी.

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details