बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

जिले में 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Samastipur

By

Published : Oct 5, 2019, 3:11 PM IST

समस्तीपुर:जिले में सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में सर्किट हाउस बारापत्थर चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटर साइकिल और चारपहिया वाहन की तलाशी ली गई. वहीं, वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस और ट्रैफिक पदाधिकारी भी शामिल थे. बताया जाता है कि धंटों चले इस वाहन चेकिंग को लेकर सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना गया.

वाहन चेकिंग अभियान

21 अक्टूबर को होगा उपचुनाव
बता दें कि जिले की लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. साथ ही 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. जिसको लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है. बताया जाता है कि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए जगह-जगह वाहन चेकिंग की जा रही है.

उपचुनाव को लेकर वाहन चेकिंग जारी

वाहन चेकिंग आभियान जारी
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें मोटरसाइकिल से लेकर चारपहिया वाहन को चेक किया गया है. लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान और रुपया बरामद नहीं हुए. उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान पूरे चुनाव तक चलता रहेगा. साथ ही अगर कोई चुनाव के दौरान गलत गतिविधि में पकड़े जाते हैं, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details