समस्तीपुर: बारिश और मंहगे डीजल ने लोगों का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. बीते कुछ दिनों में जिले के बाजार में हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पंहुच गये हैं. टमाटर, परवल सहित अन्य सब्जियां की कीमत में काफी उछाल आया है.
समस्तीपुर: बारिश की वजह से बढ़े सब्जी के दाम, लोगों का बिगड़ा बजट - समस्तीपुर में सब्जी के दाम में इजाफा
समस्तीपुर में बारिश की वजह से सब्जी के दाम आसमान पर पंहुच गये हैं. जिसकी वजह से लोगों का बजट बिगड़ गया है.
थाली से हरी सब्जियां गायब
लोगों के खाने की थाली से अचानक से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं. बीते कुछ दिन पहले तक जो सब्जी 5 से 7 रुपये किलो बिक रही थी, उसके दाम अचानक 25 से 30 रुपये किलो मंहगे हो गए हैं. जिले के प्रमुख बाजार मंडी में सब्जियों के दामों में काफी बढ़ोतरी हो गई है. टमाटर 60 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं भिंडी, नेनुआ और करैला की कीमत 30 रुपये किलो हो गई है. साथ ही कद्दू, बिन्स और शिमला मिर्च के दामों में भी काफी इजाफा हो गया है.
सब्जी के दामों में इजाफा
अचानक बढ़े इस कीमत पर दुकानदार का मानना है कि जिले में हो रही बारिश की वजह से काफी कम मात्रा में सब्जी बाजार में आ रही है. वहीं डीजल के बढ़े दाम के कारण बाहर से आने वाली सब्जी के दाम भी बढ़ गए हैं. बता दें सब्जी के दामों में इजाफा होने के कारण आलू की कीमत भी बढ़कर 25 रुपये किलो से ज्यादा हो गई है. जिसकी वजह से कोरोना संकट के बीच मंहगी सब्जी लोगों के पॉकेट पर असर डालने लगी है.