समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुरमें किशोरों का कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination of Teenagers in Samastipur) का करीब पचास फीसदी लक्ष्य ही पूरा हुआ है. 15 से 17 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण का करीब 50 फीसदी लक्ष्य पूरा हुआ है. वैसे, आगे इस अभियान के राह में कई बड़ी चुनौती है. टीकाकरण अभियान में कई ब्लॉक में जहां बेहतर काम हुआ है. वहीं, जिला मुख्यालय समेत कई प्रखंड काफी फिसड्डी है. कोरोना से बचाव को लेकर 15 से 17 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण अभियान बीते 3 जनवरी से चल रहा है. जिले में इस अभियान के तहत लक्ष्य का करीब पचास फीसदी टीकाकरण पूरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: आज से 1471 केंद्रों पर परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान
जिले में लक्ष्य पूरा करना आगे एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है. इस अभियान के तहत जिले के कई ब्लॉक ने काफी बेहतर काम किया है. सिविल सर्जन कार्यालय आंकड़ों के अनुसार, लक्ष्य से काफी बेहतर वैक्सीनेशन पूसा में किया गया है. वहीं, पचास फीसदी से ज्यादा पटोरी में 59.3, दलसिंहसराय में 57.8, समस्तीपुर ग्रामीण में 56.6, रोसड़ा में 55.7 फीसदी किशोरों को वैक्सीन किया गया. समस्तीपुर शहरी क्षेत्र समेत कई ब्लॉक में यह अभियान काफी लचर है.