समस्तीपुर:शहर के बस स्टैंड में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार सीएए, एआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. 11 दिन से चल रहे इस अनिश्चितकालीन सत्याग्रह में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी सोमवार को पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र लोगों की समझ में आ गया है, अब उनके सुर बदलने लगे हैं.
बोले कुशवाहा- RSS के एजेंडों को देश में लागू करना चाहती है नरेंद्र मोदी सरकार - RSS
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनआरसी एनपीआर को लेकर पूरे देश में आंदोलन हो रहा है. सबसे बड़ी विडंबना ये है कि जिस काले कानून का लोग विरोध कर रहे हैं उस काले कानून के समर्थन में केंद्र सरकार अपने समर्थकों को उतारकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.
'RSS के एजेंडों को लागू करना चाहती है सरकार'
कुशवाहा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा और राज्यसभा में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के समर्थन में वोट किया है. दूसरी ओर लोगों को ये कहकर गुमराह कर रहे हैं कि बिहार में सीएए, एनआरसी, एनपीआर लागू नहीं होगा. उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी और शाह रंगा बिल्ला की जोड़ी की तरह काम कर रहे हैं और दोनों मिलकर देश में आरएसएस के एजेंडों को लागू करना चाहते हैं.
'काला कानून वापस होने तक प्रदर्शन जारी'
रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि ये काला कानून सिर्फ मुसलमानों को नहीं डरा रहा, बल्कि 40 करोड़ हिंदुओं को भी डरा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनआरसी एनपीआर को लेकर पूरे देश में आंदोलन हो रहा है. सबसे बड़ी विडंबना ये है कि जिस काले कानून का लोग विरोध कर रहे हैं उस काले कानून के समर्थन में केंद्र सरकार अपने समर्थकों को उतारकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक काला कानून वापस नहीं होता, तब तक लोग इसी तरह डटे रहेंगे.