बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा ने उजियारपुर से किया नामांकन, 2 क्षेत्र से चुनाव में उतरने की बताई वजह - JDU

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पर्चा दाखिल किया. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी को सबक सिखाने के लिए दो जगहों से चुनाव मैदान में उतरा हूं.

उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Apr 9, 2019, 5:13 PM IST

समस्तीपुर: लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है. इस बीच पक्ष विपक्ष में आरोप -प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पर्चा दाखिल किया. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी को सबक सिखाने के लिए दो जगहों से चुनाव मैदान में उतरा हूं .

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ उजियारपुर लोकसभा सीट से नॉमिनेशन करने पहुंचे. नॉमिनेशन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जेडीयू और बीजेपी की ओर से उन्हें परेशान किया जा रहा है. वर्तमान सरकार ने पुलिस से मेरे उपर लाठी करवाया. इन सब बातों को याद रखते हुए जेडीयू और बीजेपी को सबक सिखाने के लिए मैंने दो लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जनता की अपार बहुमत हमारे साथ है.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

बीजेपी, जेडीयू पर साधा निशाना

कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में जिस लोकसभा क्षेत्र से मुझे कम वोट मिलेंगे. उससे मैं त्यागपत्र देकर अपने कार्यकर्ता को लड़ाऊंगा. आगे उन्होंने दावा किया कि पूरे बिहार की 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार का गुणगान करते हुए बताया कि बीजेपी और जेडीयू ने जिस तरह लालू जी को परेशान किया है. उसी तरह ये लोग अब हमारे पीछे पड़ गए हैं. बीजेपी और जेडीयू पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि इनके कथनी और करनी में अंतर है. बोलते कुछ और करते कुछ और है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details