बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स अध्यक्ष विजय महतो की हत्या: पीड़ित परिजनों से मिले उपेंद्र कुशवाहा, व्यक्त की संवेदना - पैक्स अध्यक्ष की गला रेतकर हत्या

विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता पैक्स अध्यक्ष विजय महतो के परिजनों से मिले. जहां उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. देखें रिपोर्ट...

etv bharat
पैक्स अध्यक्ष विजय महतो की हत्या

By

Published : Dec 21, 2021, 9:30 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा खेड़ा गांव में पैक्स अध्यक्ष की हत्या (PACS President Murdered in Samastipur) के बाद उनके परिजनों से मिलने जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha Meet Pacs President Family) सर्किट हाउस पहुंचे. जहां जदयू के जिलाध्यक्ष अश्मित देवी और प्रदेश महासचिव सहित जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहां तकरीबन आधे घंटे रुकने के बाद विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा जदयू जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ वापस चले गए.

इसे भी पढ़ें:समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की गला रेतकर हत्या, घर के पास फेंका मिला शव

उपेंद्र कुशवाहा और अश्वमेघ देवी ने स्वर्गीय विजय महतो के आवास पर जाकर उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर अपराधियों के अविलंब कानूनी कार्रवाई पर जानकारी ली. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा और स्वर्गीय विजय महतो के दोनों पुत्र के नि:शुल्क पढ़ाई और परिवार विकास में सहयोग करने की बात कही.

ये भी पढ़ें:गयाः पैक्स अध्यक्ष की हत्या का गरमाया मुद्दा, समर्थकों ने सड़क पर उतकर काटा बवाल

वहीं, दूसरी और पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने भी इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर माननीय विधान पार्षद को भरोसा दिलाया. विधान पार्षद ने पीड़ित परिवार से घंटों बात कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष अजमेर देवी, प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय सहित कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे.

बता दें कि रोसड़ा थाना क्षेत्र के चकथात पूरब पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय महतो की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मृतक विजय महतो खैरा गांव निवासी फूलो महतो के पुत्र थे. वे अपने गांव में ही स्टेट बैंक का सीएसपी भी चलाते थे. उनकी हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है लेकिन फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details