समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई (unknown girl Body found in Mohiuddin Nagar). घटना जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र की है. एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी घटना है. बुधवार को थानाक्षेत्र के अंदौर गांव में बाया नदी से शव को बरामद किया गया है. 11 मई को भी मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश बरामद किया था. अभी पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने में लगी थी. तभी एक युवती का शव बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: दो दिनों से लापता डाककर्मी की संदिग्ध मौत, आहर में मिला शव
युवती का शव बरामद: जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के अंदौर गांव स्थित बाया नदी में बुधवार को लोगों ने एक शव को उपलाता देखा था. आनन-फानन में नदी किनारे लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की माने तो शव को नदी में पत्थर से बांध कर फेंका गया था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. मोहिउद्दीन नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुटी है.
जांच में जुटी पुलिस: जानकारी मिल रही है कि मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. वैसे शुरुआती जांच के बाद यह मामला हत्या का लग रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. बीते 11 मई को मिली अज्ञात युवती के शव को लेकर भी आशंका है कि, उसे किसी अन्य जगह पर हत्या कर इस इलाके में आकर फेंक दिया गया.