समस्तीपुर:शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज अनोखा हो तो बच्चों को भी पढ़ने और उसे समझने में आसानी होती है. ऐसे ही एक शिक्षक हैं बैद्यनाथ रजक, जो समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह में पढ़ाते हैं. उनके पढ़ाने का अंदाज काफी अलग है. वो बच्चों को गाना गाते हुए काफी सरल तरीके से कठिन से कठिन अंग्रेजी को आसानी से समझा (Students learning English by Singing In Samastipur) देते हैं. बच्चों को भी उनका अंदाज काफी पसंद आता है.
'गीत से अंग्रेजी का ज्ञान' देकर बच्चों को सिखा रहे टीचर, वायरल हो रहा VIDEO - बिहार न्यूज
A to Z छब्बीस लेटर रखना तू ध्यान रे, इंग्लिश का ज्ञान है, बहुत आसान रे. ये कोई फ़िल्मी गीत नहीं है, बल्कि समस्तीपुर के शिक्षक बैद्यनाथ रजक अपने क्लास में बच्चों को यही गीत गाकर अंग्रेजी (Teacher Baidyanath Rajak In Samastipur) पढ़ा रहे हैं.
!['गीत से अंग्रेजी का ज्ञान' देकर बच्चों को सिखा रहे टीचर, वायरल हो रहा VIDEO समस्तीपुर में पढ़ाने की अनूठी शैली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17129498-947-17129498-1670335126816.jpg)
लोगों का भा रहा शिक्षक का स्टाईल:इस अनोखे शिक्षक को आप पहली बार नहीं, इससे पहले भी गर्मी की छुट्टी और लॉकडाउन के दौरान भी सुना और देखा होगा. वैसे तो ये अपने पढ़ाने के तरीकों को लेकर सुर्खियों में रहते ही हैं. इन दिनों फिर से गीत गाकर बच्चों को अंग्रेजी सिखा (Teacher Baidyanath Rajak Unique Style) रहे हैं. उनके पढ़ाने का यह तरीका लोगों को खूब पंसद आ रहा है. बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी काफी पसंद कर रहे हैं. इनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
पढ़ाने के लिए खुद भी लिखते हैं गीत:शिक्षक बैद्यनाथ रजक गीत के माध्यम से वे वॉवेल, कॉन्सोनेन्ट, ए और एन का प्रयोग इत्यादि अंग्रेजी का ज्ञान बड़े ही रोचक अंदाज में बच्चों को समझा देते हैं. बैद्यनाथ रजक कहते हैं कि बच्चों की आवश्यकता के अनुसार वह खुद भी गीत लिखते हैं और फिर उसे गाकर पढ़ाते हैं. जिसे बच्चे भी काफी पसंद करते हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर संगीता मिश्रा, शिक्षक अरुण घोष. शंभू नाथ सहित कई अन्य लोगों ने भी इस शिक्षक के पढ़ाने के कार्य की सराहना की.