बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अटल जयंती समारोह में पहुंचे मंत्री नित्यानंद राय, बोले- CAA को लेकर फैलाई जा रही है अफवाह - Atal Jayanti Celebration

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने अटल जी के तेलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि अटल तेरे अरमानों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जानकारी देने की अपील की.

samastipur
samastipur

By

Published : Dec 25, 2019, 9:05 PM IST

समस्तीपुर: जिले के यूएन पैलेस में आयोजित अटल जयंती कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरते हुए कहा कि हिंदुस्तान अब कोई भूल नहीं करेगा, भारत मां को कोई आघात नहीं पहुंचाए. इसके लिए देश के लाखों कार्यकर्ता प्राण न्योछावर करने के लिए तैयार है. वहीं, इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

'अटल तेरे अरमानों को जन-जन तक पहुंचाएंगे'
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि अटल तेरे अरमानों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जानकारी देने की अपील की.

अटल जयंती समारोह का आयोजन

नित्यानंद राय ने कहा कि देश ने हजारों वर्षो की गुलामी झेली है. इस दौरान सोमनाथ मंदिर को तोड़ दिया गया. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर को गिरा दिया गया और बड़ी साजिश के तहत देश का बंटवारा भी कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details