समस्तीपुर: अपने भाषणों से लोगों में जोश भरने के खास अंदाज के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर इस बार ढोल वालों का उत्साह भारी पड़ गया. ढोल नगाड़े के आवाज और वहां मौजूद लोगों की नारेबाजी और शोर के कारण उनके भाषण की आवाज दब गई.
जिले में तीसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. इसी कड़ी में जितवारपुर मैदान में रविवार को पीएम मोदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे. गिरिराज सिंह अपने खास अंदाज में विरोधियों पर हमला भी कर रहे थे.