बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साइकिल सवार वृद्ध को अनियंत्रित पिकअप ने मारी ठोकर, घटनास्थल पर मौत - सड़क दुर्घटना

समस्तीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पिकअप वैन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है.

साइकिल
साइकिल

By

Published : May 16, 2020, 11:09 PM IST

समस्तीपुर: लॉकडाउन में जहां सड़क पर गाड़ियां कम दौड़ रही हैं वहीं, इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. शनिवार को रोसड़ा थाना क्षेत्र के गेहुमाना गांव के पास अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से एक वृद्ध ग्रामीण की मौत हो गई.

पिकअप चालक फरार

जानकारी के अनुसार, वृद्ध बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान एरोत गांव निवासी भूप कमती के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि साइकिल सवार वृद्ध को धक्का मार पिकअप चालक फरार हो गया.

फरार चालक की तलाश में पुलिस

जानकारी मिलते ही रोसड़ा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details