बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में चाय दुकान में घुसी बेकाबू कार, तीन लोगों की मौत.. छह घायल - Three Died in Car Accident in Samastipur

समस्तीपुर में एक सड़क किनारे स्थित एक चाय दुकान में बेकाबू कार घुस गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत (Three Died in Car Accident in Samastipur) हो गई. छह लोग जख्मी हैं.

समस्तीपुर में बेकाबू कार चाय दुकान में घुसी
समस्तीपुर में बेकाबू कार चाय दुकान में घुसी

By

Published : Nov 5, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 10:59 AM IST

समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा की जानकारी मिली है. यहां सड़क किनारे स्थित एक चाय दुकान में बेकाबू कार (Uncontrollable Car Entered Tea Shop in Samastipur) घुस गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग जख्मी हो गए हैं. यह घटना जिले के सरायरंजन के तिसवारा पाठशाला चौक की है. हादसे के बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसके चीख-पुकार शुरू हो गई.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: रोसड़ा में अनियंत्रित कार घर में घुसी, एक मौत दो घायल

समस्तीपुर में बेकाबू कार चाय दुकान में घुसी

जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के तिसवारा पाठशाला के पास शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक कार चाय दुकान में घुस गई. इस घटना में में छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बाद में उपचार के दौरान तिसवारा पाठशाला गांव के 75 वर्षीय कलेसर दास और 75 वर्षीय राजेंद्र दास की मौत तीसवारा स्वास्थ्य केंद्र में हो गई. वहीं हाजीपुर के मथुरा मोहल्ला निवासी अमरेश झा को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भेजा गया. यहां शाम उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जामः घटना में घायल तीन -तीन लोगों की मौत की सूचना पर स्थानीय लोग भड़क उठे और लोगों ने सड़क पर शव रखकर एसएस 322 को जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है. इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर सड़क जाम किए जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा सड़क जाम को समाप्त कराया और शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

"मेरे पिता और अन्य मजदूर दुकान में बैठकर चाय पी रहे थे. तभी अचानक एक कार तेज रफ्तार में दुकान में घुस गई. इससे मेरे पिता और एक अन्य मजदूर की तत्काल मौत हो गई. एक और व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ था, बाद में उसकी भी मौत हो गई. तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हैं"- अरुण दास, परिजन

Last Updated : Nov 5, 2022, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details