बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार के समस्तीपुर जिले की उजियारपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी का कब्जा है. यहां से आरजेडी के महासचिव और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता विधायक हैं. आलोक कुमार मेहता इस सीट को वीआईपी सीट में तब्दील करते नजर आते हैं. उजियारपुर विधानसभा सीट पर हर बार मुकाबला रोमांचक होता है.
VIP सीट : उजियारपुर में फिर उजाला करेगी लालटेन ? तीसरी जीत की आस में आलोक मेहता - politics of bihar
वीआईपी सीटों में उजियारपुर लोकसभा की उजियारपुर विधानसभा सीट है. इस सीट पर दो बार चुनाव हुए हैं. दोनों ही बार आरजेडी ने विजयी पताका फहराया है. पढ़ें पूरी खबर...
उजियारपुर लोकसभा सीट अंतर्गत ही उजियारपुर निर्वाचन क्षेत्र आता है जो परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आया. 2015 चुनाव की बात करें तो आलोक मेहता ने RLSP के कुमार अनंत को 47,460 वोट से हराया था. इस सीट पर ब्राह्मण-राजपूत और यादव वोटरों का दबदबा है. जबकि, मुस्लिम वोटर भी निर्णायक की भूमिका में हैं.
- 2011 जनगणना के मुताबिक इस क्षेत्र की कुल आबादी- 446597 है.
- इस आबादी में SC- 19.23% और ST- 0.07% हैं.
- यहां वोटरों की बात करें तो कुल मतदाता- 2.88 लाख हैं.
- जिनमें पुरुष मतदाता- 1.53 लाख, जबकि महिला मतदाता- 1.34 लाख हैं.
बिहार में समस्तीपुर जिले में आने वाली उजियारपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला आरजेडी और बीजेपी के बीच है. आरजेडी ने आलोक कुमार मेहता, बीजेपी ने शील कुमार रॉय और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने प्रशांत कुमार पंकज को मैदान में उतारा है.
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
RJD | आलोक कुमार मेहता |
BJP | शील कुमार रॉय |
RLSP | प्रशांत कुमार पंकज |
The Plurals Party | विनीत कुमार |