बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः नून नदी में छठ घाट बनाने के दौरान बड़ा हादसा, डूबने से दो युवक की मौत

जिले के हलई ओपी थानाक्षेत्र के वरुणा पुल के करीब नून नदी में डूबने से दो युवक की मौत (Death of young man making Chhath Ghat )हो गयी. युवक छठ के लिए घाट बनाने आया था. नहाने के दौरान हुआ यह हादसा.

हलई ओपी थाना क्षेत्र
हलई ओपी थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 30, 2022, 4:33 PM IST

समस्तीपुर: छठ महापर्व की खुशियों के बीच जिले के हलई ओपी थानाक्षेत्र के मोहमदपुर गांव में मातम पसर गया है. दरअसल यहां रहने वाले दो युवकों की नून नदी में डूबने से मौत (Two youths died due to drowning in Samastipur) होने की खबर आ रही है. छठ पूजा का पहला अर्घ्य आज रविवार काे है. जानकारी के अनुसार, नून नदी में वरुणा पूल के करीब आसपास के गांवों के युवक छठ पर्व को लेकर घाट बनाने आये थे. वहीं नदी में नहाने के दौरान मोहमदपुर गांव के रहने वाले 18 वर्षीय दो युवक गहरे पानी में डूब गए.

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: समस्तीपुर के इस गांव में महिलाएं नहीं, पुरुष करते हैं छठ महापर्व

मौके पर मौजूद अन्य लोगो ने आनन-फानन उसे निकाला, लेकिन तबतक उनदोनों की मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. दरअसल यहां आसपास अवैध मिट्टी खनन के कारण नदी खतरनाक हो गया है. जानकारी के अनुसार, पहले भी यहां तीन लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है, इसके बाद भी प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये थे.

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: आपके शहर में कब होगा सूर्यास्त और सूर्योदय, जानें छठ पूजा का मुहूर्त

अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य आजः बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व (Chhath Puja) धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022 In Bihar) का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया जाएगा. माना जाता है कि सूर्य षष्ठी यानी कि छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के वक्त सूर्यदेव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए 'संध्या अर्घ्य' देने से प्रत्यूषा को अर्घ्य प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार प्रत्यूषा को अर्घ्य देने से इसका लाभ भी अधिक मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details