बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में रिश्वत लेते दो आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथों दबोचा - Surveillance Department Raid in Samastipur

बिहार में निगरानी विभाग की टीम के द्वारा घूसखोर पदाधिकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में समस्तीपुर में दो आपूर्ति पदाधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार (Two supply officers arrested in Samastipur for taking bribe) किया है. निगरानी विभाग की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Two supply officers arrested in Samastipur
Two supply officers arrested in Samastipur

By

Published : May 31, 2022, 9:57 PM IST

समस्तीपुर: बिहार मेंआर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) के साथ-साथ निगरानी विभाग की छापेमारी (Surveillance Department Raid in Samastipur) भी इन दिनों काफी सक्रिय है. विजिलेंस की टीम भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने समस्तीपुर से दो आपूर्ति पदाधिकारियों को गिरफ्तार (Two supply officers arrested in Samastipur) किया है. वे एक जन वितरण विक्रेता 50 रुपये की रिश्वत ले रहे थे. उसी दौरान निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अधिकारियों में खानपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रिया सत्संगी एवं सरायरंजन आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: घोसी थाना का दारोगा घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों दबोचा

जन वितरण विक्रेता से मांगी थी रिश्वत: प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर प्रखंड के रेवरा पंचायत के रहने वाले जन वितरण विक्रेता हरि हरिप्रसाद से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रिया सत्संगी ने 2021 से लेकर 2022 जून तक के उठाव किए गए खाद्यान्नों के एवज में राशि की मांग कर रही थीं. कहा जा रहा था कि जब तक वह कमीशन का भुगतान नहीं करेंगे, तब तक उन्हें खाद्यान्न नहीं दिया जाएगा. काफी परेशान होकर जन वितरण विक्रेता ने इसकी शिकायत निगरानी में कर दी.

बैठक के दौरान ही ले लिये पैसे: शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की गई. इसमें शिकायत सही पाई गयी. मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों की बैठक होने वाली थी. उसी दौरान हरिप्रसाद रिया सत्संगी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को घूस के 50000 रुपये दिये. रिया सत्संगी ने वह पैसे लेकर सरायरंजन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार को दे दिया. उसी वक्त निगरानी की टीम ने सहायक आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में दबिश देते हुए दोनों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने कब्जे में ले लिया. निगरानी की टीम दोनों पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें: गया में घूसखोर हेड क्लर्क गिरफ्तार, निगरानी ने रंगे हाथों धर दबोचा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details