समस्तीपुर: सिंघिया थाना पुलिस ने 169 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग लिखा कंटेनर को रोका गया और उसकीजांच की गई. जिसमें शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
सिंघिया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के महरा- गांव में लकड़ी मिल के निकट भारतीय डाक विभाग की गाड़ी संख्या HP/304472 को चेकिंग के दौरान रोका गया. कंटेनर से 169 कार्टन में लगभग 1578 लीटर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब जब्त किया गया.