समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में घरेलू विवादमें दो बहनों ने खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान एक बच्ची की मौत हो गई थी जबकि दूसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला अंबेडकर नगर का है जहां पिता के दिल्ली जाने के बाद दोनों बहनों की मारपीट चाचा-चाची से हो गई. इसी बीच बंद कमरे में दोनों ने खुदकुशी की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- Bihar News : जलती चिता से नाबालिग का अधजला शव बरामद, पुलिस के पहुंचते ही परिजन भागे
दो बहनों ने घर में की खुदकुशी की कोशिश: जख्मी लड़की ने बताया कि उसकी चाची ने बहन को मार के फांसी पर लटका दिया था. इस बारे में आसपास के लोगों ने शोरगुल और रोना-पीटना सुनकर पुलिस को सूचना दे दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक लड़की के शव को कब्जे में ले लिया और दूसरे को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भेजा गया है. जख्मी बच्ची की हालत गंभीर है. पुलिस ने जख्मी बच्ची का बयान दर्ज कर लिया है.
एक बहन की मौत, दूसरी जख्मी: हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इस घटना के संबंध में मीडिया से बात करने में बचती दिख रही है. पुलिस द्वारा इतना कहा गया है कि नगर थाने की पुलिस पूरे घटनाक्रम की सिलसिलेवार जांच कर रही है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया है कि दोनों बहनों के पिता दिल्ली रहकर कमाते हैं. दोनों को यहीं चाचा-चाची के पास छोड़कर चले गए थे. इसी बीच दोनों बहनों और चाचा के परिवार में कलह होने लगा.
लड़कियों के पिता को पुलिस ने दी सूचना : स्थानीय लोगों ने शोरगुल सुनकर घर के अंदर जाकर देखा तो एक लड़की फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी जबकि दूसरी मर चुकी थी. लोगों ने वहां से नगर थाना क्षेत्र की पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही वजह की तलाश में जुट गई हैं. पुलिस ने लड़कियों के पिता को सूचना दे दी है.